शेयर मार्केट की गिरावट छोटे निवेशक के लिए आफत नहीं मौका है
Breaking ViewsMarch 16, 2020
12
00:09:468.97 MB

शेयर मार्केट की गिरावट छोटे निवेशक के लिए आफत नहीं मौका है

दुनियाभर के बाजार में फिलहाल जो हो रहा है वो अभूतपूर्व है. इस तरह की बदहवासी कभी देखने को नहीं मिली थी. भारत के शेयर मार्केट खुलते ही 10% के लोअर सर्किट में आ गए. नौबत ये आ गई की उनको बंद करना पड़ा. करीब 45 मिनट बाद सर्किट हटाया गया जिसके बाद बाजार तेजी से ऊपर गया. इस तरह का हाहाकार और फिर चमत्कार पहले कभी नहीं देखा गया.

शेयर बाजार में शुक्रवार 13 मार्च को करीब 10% गिरावट थी लेकिन जब बाजार बंद हुआ तो 4 % बढ़त के साथ बंद हुआ. फिर भी साप्ताहिक नुकसान 2009 के बाद से अब तक का रिकॉर्ड है. पिछले 2 महीने में जो बढ़त थी, उसकी तुलना में भी बाजार 20% नीचे है. कोरोनावायरस की वजह से दुनियाभर के बाजार पर असर पड़ा है. पिछले दिनों में एल्गो फंड में जबरदस्त बिकवाली थी. बाजार के रिकवर कर लेने के बावजूद पैनिक की स्थिति खत्म नहीं हुई है. कहीं न कहीं लोगों को ये एहसास हो गया है कि बाजार ने निचला स्तर छू लिया है.

सुनिए ब्रेकिंग व्यूज संजय पुगलिया के साथ.