यस बैंक के डूबने की पूरी कहानी, खाताधारकों के सवालों के जवाब
Big Story HindiMarch 06, 2020
139
00:17:2916.04 MB

यस बैंक के डूबने की पूरी कहानी, खाताधारकों के सवालों के जवाब

यस बैंक के ग्राहकों पर आफत आ पड़ी है. रिजर्व बैंक ने 5 मार्च को यस बैंक के बोर्ड को भंग कर दिया और खाताधारकों पर कुछ बंदिशें लगा दीं. 3 अप्रैल तक यस बैंक के खाताधारक सिर्फ 50,000 रुपए ही निकाल पाएंगे. इमरजेंसी में कस्टमर्स को 5 लाख रुपये तक निकालने की सुविधा दी गई है. रिजर्व बैंक ने यस बैंक के बोर्ड को सुपरसीड करके एक नया एनमिनिस्ट्रेटर भी नियुक्त किया है. रिजर्व बैंक के इस ऐलान के बाद से ही यस बैंक के ग्राहकों पर संकट का पहाड़ टूट गया है. हालांकि रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा है कि वो एक महीने में यस बैंक को संकट से उबारने के लिए प्लान लेकर आएंगे और इन सब में धाताधारकों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा.