सुशांत सिंह केस - पॉलिटिक्स और सेंसेशन का 'खतरनाक डोज'
Big Story HindiSeptember 08, 2020
270
00:14:5313.68 MB

सुशांत सिंह केस - पॉलिटिक्स और सेंसेशन का 'खतरनाक डोज'

सुशांत सिंह राजपूत मामले पर अब नेताओं ने अपनी राजनीतिक रोटियां सेकनी शुरू कर दी हैं. सुशांत सिंह केस को लेकर पहले बिहार सरकार बनाम महाराष्ट्र सरकार का झगड़ा सबने देखा, लेकिन अब एक बार फिर हलचल तेज हो चुकी है. कंगना और शिवसेना के बीच जुबानी जंग और बिहार चुनावों में बीजेपी के सुशांत की फोटो वाले पोस्टर्स ने बता दिया कि नेता अब इस मुद्दे को आसानी से छोड़ने वाले तो नहीं हैं.

कंगना को बीजेपी की नीतियों का समर्थन करने के लिए जाना जाता है, और ये करते हुए वो कई बारे फ़िल्मी जगत की कुछ हस्तियों पर सीधा वार करती भी नज़र आती रही हैं. आज पॉडकास्ट में सुनिए इंडेपेंट जर्नलिस्ट और पब्लिश्ड ऑथर केतन वैद्या को जो बता रहे हैं कैसे कंगना को एक राजनितिक मोहरे के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही सुनिए क्विंट के पोलिटिकल एडिटर आदित्य मेनन से जो बता रहे हैं कैसे सुशांत सिंह को इन्साफ दिलाने की मुहिम ने बिहार में होने वाले चुनाव का फोकस तय कर लिया है.

रिपोर्ट : फबेहा सय्यद
सब-एडिटर : मुकेश बौड़ाई
वॉइस ओवर: नमन मिश्रा