राजस्थान: पायलट की 'वापसी' के पीछे कौन-कौन से चेहरे? मायने समझिए
Big Story HindiAugust 11, 2020
251
00:17:0515.68 MB

राजस्थान: पायलट की 'वापसी' के पीछे कौन-कौन से चेहरे? मायने समझिए

राजस्थान कांग्रेस पिछले करीब एक महीने से पॉलिटिकल रोलर कोस्टर पर सवार थी. इस विवाद के शुरुआती दौर में ऐसा लगा कि गहलोत सरकार गिर सकती है क्योंकि सरकार में नंबर दो पोजिशन के नेता यानी डिप्टी सीएम सचिन पायलट ही नाराज हो गए, उनके साथ-साथ कई दूसरे विधायकों ने भी गहलोत से लगभग किनारा ही कर लिया था. कुछ लोग कयास लगाने लगे कि कहीं स्थिति मध्य प्रदेश जैसी न हो जाए जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी का दामन थाम लिया था और कमलनाथ सरकार ढह गई थी.

लेकिन 10 अगस्त को हालात बदले बदले नजर आए पहले सचिन पायलट की कांग्रेस लीडरशिप से मुलाकात और फिर बयानों में नरमी...इससे अब साफ है कि गहलोत सरकार पर मंडरा रहा खतरा टल गया है. आज के पॉडकास्ट में राजस्थान कांग्रेस में चली उठापटक, अब आई नरमी, इस बदलाव के कारणों और कुछ अहम चेहरों पर तफ्सील में बात करेंगे.