PUBG समेत 118 चीनी ऐप्स पर बैन और पर्सनल डेटा- समझिए पूरा गणित
Big Story HindiSeptember 03, 2020
267
00:10:309.67 MB

PUBG समेत 118 चीनी ऐप्स पर बैन और पर्सनल डेटा- समझिए पूरा गणित

भारत सरकार ने एक बार फिर 118 चीनी ऐप्स को बैन करने का ऐलान किया है. लेकिन इन सभी ऐप्स में सबसे ज्यादा चर्चा पब्जी मोबाइल गेम की हो रही है. जैसे टिक टॉक भारत में वीडियो के लिए काफी ज्यादा फेमस था, वैसे ही पब्जी गेम को लेकर भी भारत में करोड़ों लोग दीवाने थे. भारत में PUBG मोबाइल गेमिंग एप के करीब 5 करोड़ डाउनलोड और करीब 3.3 करोड़ यूजर्स हैं. इस गेमिंग ऐप को लेकर भारत ही नहीं दुनियाभर में काफी ज्यादा चर्चा है. इन सभी 118 चीनी ऐप्स को बैन करने के पीछे भारत सरकार ने फिर लोगों के निजी डेटा को शेयर करने और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बताया है.

अब सवाल ये है कि क्या वाकई में इंडियन यूजर्स के लिए टिक टॉक की तरह पब्जी मोबाइल गेम के भी कई बेहतर विकल्प सामने आएंगे? एक सवाल उठ रहा है क्या पब्जी चीनी कंपनी का मोबाइल गेम है और अगर ऐसा है तो क्या हमने इससे चीन को एक कड़ा जवाब दिया है? इन्ही पर आज बात करेंगे इस पॉडकास्ट में.