पॉडकास्ट | EVM-VVPAT में खामी के सवाल पर चुनाव आयोग क्यों है चुप ?
Big Story HindiOctober 22, 2019
44
00:14:4813.6 MB

पॉडकास्ट | EVM-VVPAT में खामी के सवाल पर चुनाव आयोग क्यों है चुप ?

ईवीएम यानी Electronic Voting Machine वो मशीन है जिसके जरिये ही हम अपना वोट कास्ट करते हैं. यानी पूरी चुनाव प्रक्रिया उसी पर टिकी है. तो उसमें जरा सी भी तकनीकी खामी का मतलब है पूरे चुनाव पर सवाल. ईवीएम से जुड़ी एक और चीज है- वोटर वेरीफ़ाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल यानी वीवीपैट

वीवीपैट काग़ज़ की एक पर्ची है जो वोट डालने के तुरंत बाद मशीन में बनती है. उस पर जिस उम्मीदवार को वोट दिया गया है, उनका नाम और इलेक्शन सिंबल छपा होता है. ये इंतजाम इसलिए है कि किसी तरह की कॉन्ट्रोवर्सी होने पर ईवीएम में पड़े वोट के साथ पर्ची को मैच किया जा सके. यानी गड़बड़ी रोकने का पुख्ता इंतजाम.

आज हम आपको क्विंट की एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के बारे में बतायंगे जिसके मुताबिक ईवीएम और वीवीपैट में टेक्निकल गलीच है जो वोटिंग में हेरफेर या गड़बड़ी के लिए ज़िम्मेदार हो सकती है.
द क्विंट की इनवेस्टिगेटिव रिपोर्टर पूनम अग्रवाल ने ये रिपोर्ट की है, जो हमे बतायेंगी कि ईवीएम और वीवीपेट की इस जोड़ी में वो तकनीकी खराबी क्या है और उसके होने का मतलब क्या है?