अमृतसर में 19 अक्टूबर 2018 यानी पिछले साल दशहरा मेले के दौरान जब रावण दहन हो रहा था, तो जलंधर से अमृतसर जाने वाली डीएमयू ट्रेन रावण दहन देख रही भीड़ के ऊपर से गुजर गई. रेल की पटरी पर खड़े 62 लोगों की ट्रेन से कट कर मौत हो गई थी. इस भयानक हादसे को एक साल पूरा हो चुका है. लेकिन वहां के लोग अब भी इस वारदात को याद करके हिल जाते हैं.