PMC बैंक संकट: आरोपियों की हिरासत तो बढ़ गई कस्टमर्स को राहत कब?
Big Story HindiOctober 14, 2019
38
00:09:539.1 MB

PMC बैंक संकट: आरोपियों की हिरासत तो बढ़ गई कस्टमर्स को राहत कब?

14 अक्टूबर को पीएमसी बैंक मामले में आरोपी राकेश वाधवान, सारंग वाधवान और वरयाम सिंह की जुडिशिएल कस्टडी बढ़ा कर 16 अक्टूबर तक कर दी गई.मामले की सुनवाई कर रहे मुंबई पुलिस की Economic Offences Wing (EOW) ने कोर्ट को बताया कि वो हर रोज कुछ न कुछ नए सबूत पता लगा रहे हैं. ये तर्क देते हुए जांच अधिकारियों ने आरोपियों की हिरासत 2 दिन और बढ़ाने की मांग की थी जो मंजूर हो गई.

मामले की शुरुआत होती है 23 सितंबर को..जब RBI ने एक सर्कुलर जारी किया था , जिसमें PMC बैंक के ऑपरेशन पर पाबंदियां लगा दी गईं थी. बैंक खाते से पैसे निकालने की लिमिट 1 हजार तय कर दी, मतलब कोई भी कस्टमर इस बैंक से अपने ही पैसे 1 हजार से ज्यादा नहीं निकाल सकता था. मैक्सिमम विथड्रावल की रक़म को बढाकर अब 40000 तक कर दिया गया है.

लेकिन क्या है PMC-HDIL मामला ? जानने के लिए सुनिए आज की बिग स्टोरी पॉडकास्ट.