PM को चिट्ठी लिखने पर केस बंद, लेकिन राजद्रोह के नाम पर 'लिंचिंग' कब तक?
Big Story HindiOctober 10, 2019
36
00:09:529.08 MB

PM को चिट्ठी लिखने पर केस बंद, लेकिन राजद्रोह के नाम पर 'लिंचिंग' कब तक?

बिहार पुलिस ने 49 हस्तियों के खिलाफ राजद्रोह के तहत दर्ज मामला बंद करने का आदेश दिया है. इन हस्तियों ने देश में बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी थी. इस FIR के बाद एक्टर नसीरुद्दीन शाह, इतिहासकार रोमिला थापर, एक्टिविस्ट हर्ष मंदर समेत करीब 180 हस्तियों ने 49 बुद्धिजीवियों के खिलाफ राजद्रोह के तहत दर्ज FIR की निंदा करते हुए उनके लिखे गए लेटर का समर्थन किया था. ऐसे में ये केस तो बंद हो गया है, लेकिन 'राजद्रोह कानून' का बार-बार ऐसा प्रयोग कई सवाल उठाता है. इस पूरे मसले को द बिग स्टोरी पॉडकास्ट में समझा रहे हैं क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया.