'पीछे हटने के बावजूद चीन की नीयत में खोट, भारत को रहना होगा सतर्क'
Big Story HindiJuly 07, 2020
226
00:08:327.85 MB

'पीछे हटने के बावजूद चीन की नीयत में खोट, भारत को रहना होगा सतर्क'

लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर जारी तनाव के बीच गलवान में भारतीय और चीनी सेनाओं के पीछे डटने की खबरे हैं. 6 जुलाई को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने चीनी विदेश मंत्री से फोन पर बातचीत की और इसके बाद दोनों देशों ने अपना ऑफिशियल स्टेटमेंट भी जारी किया. खबर है कि 15 जून को एलएसी पर जहां दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी वहां से चीनी सैनिक 1.5 से 2 किलोमीटर पीछे हटे हैं. तनाव कम करने की इस कार्यवाही को पिछले 48 घंटों की कूटनीती और बातचीत का नतीजा कहा जा रहा है. लेकिन क्या सही में ऐसा हुआ है?