लव-जिहाद: महज कांस्पीरेसी थ्योरी या एक अपराध?
Big Story HindiNovember 18, 2020
321
00:13:0111.96 MB

लव-जिहाद: महज कांस्पीरेसी थ्योरी या एक अपराध?

निकिता हत्याकांड के बाद लव जिहाद चर्चा में आया और खबरों में बना रहा. ऐसा ही कुछ तनिष्क ज्वेलरी ब्रांड के एक विज्ञापन के विरोध के दौरान 'लव जिहाद' की चर्चा चल पड़ी. इन घटनाओं के बाद अब लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की बातें शुरू हो गईं हैं. कई बीजेपी शासित राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, हरियाणा से लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाने के पक्ष में काफी संकेत आने लगे, और अब इन राज्यों में मध्य प्रदेश भी शामिल हो चुका है.

लेकिन नेशनल कॉउन्सिल फॉर वीमेन यानि NCW का कहना है कि उसके पास लव-जिहाद का कोई डेटा नहीं है. यहां तक कि सरकार की तरफ से भी पार्लियामेंट में कई बार लव जिहाद की परिभाषा के बारे में पूछा गया है, तो जवाब में यही बताया है कि इसकी कोई डेफिनिशन नहीं है? तो एक तरफ तो लव जिहाद के लिए मौत की सजा का सुझाव दिया जा रहा है. दूसरी तरफ लव जिहाद कैसा अपराध है, इसकी परिभाषा क्या है, ये तक तय नहीं हो पाया है.

तो आज पॉडकास्ट में लव जिहाद की पॉलिटिक्स को समझेंगे - ये एक अपराध है या सिर्फ महज कांस्पीरेसी थ्योरी?

रिपोर्ट: फबेहा सय्यद
सीनियर डेस्क राइटर: वैभव पालिनिटकर
म्यूजिक: बिग बैंग फज