लॉकडाउन के बीच 20 अप्रैल से कैसे घूमेगा इकनॉमी का पहिया?
Big Story HindiApril 16, 2020
168
00:10:5310.01 MB

लॉकडाउन के बीच 20 अप्रैल से कैसे घूमेगा इकनॉमी का पहिया?

पीएम मोदी के लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा के ठीक एक दिन बाद सरकार ने 20 अप्रैल के बाद दी जाने वाली छूट को लेकर गाइडलाइन जारी की. इनके मुताबिक़, सभी तरह की आवश्यक सेवाओं को प्रतिबंधों से मुक्त किया गया है. इन सेवाओं में सभी स्वास्थ्य कर्मचारी- डॉक्टर, नर्स, अस्पताल के कर्मचारी और स्वच्छता कार्यकर्ता शामिल हैं. इनके अलावा एग्रीकल्चर से जुडी गतिविधियां, ग्रामीण अर्थव्यवस्था के कुछ हिस्से, सड़क कंस्ट्रक्शन, इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स, मनरेगा से जुड़े काम, स्पेशल इकनोमिक जोन से जुडी मैन्युफैक्चरिंग, इंडस्ट्रियल एस्टेट और टाउनशिप और e-कॉमर्स सर्विसेज दोबारा अपना काम शुरू कर सकती हैं.

लेकिन 20 अप्रैल के बाद अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए कितना वक़्त लगेगा? नुक़्सानो की भरपाई कैसे हो पाएगी? सप्लाई चेन में पढ़ी गांठें किस तरह खुल पाएंगी। इन सवालों के जवाब जानने के लिए बिग स्टोरी पॉडकास्ट में सुनिए फिक्की के सेक्रेटरी जनरल दिलीप चिनॉय को.