कृषि बिलों को लेकर संसद में हंगामा, विपक्षी सांसदों के आरोप कितने सही?
Big Story HindiSeptember 21, 2020
279
00:13:5412.77 MB

कृषि बिलों को लेकर संसद में हंगामा, विपक्षी सांसदों के आरोप कितने सही?

रविवार, २० सितम्बर को संसद में जो अफरा-तफरी का आलम हुआ, उसके बाद 8 सांसदों को एक हफ्ते के लिए RS से सस्पेंड कर दिया गया है. इस सस्पेंशन के पीछे वो सेशन है जिस में किसानों से जुड़े दो ऐसे बिल पारित हुए, जिनके खिलाफ विपक्ष ने जमकर विरोध किया. संसद के उच्च सदन में वो मंज़र देखने को मिला जो शायद ही पहले कभी देखा गया हो. माइक टूटे, कुर्सियां टूटी, किताबें और पर्चे फाड़े गए. और विपक्ष ने सरकार पर ये आरोप भी लगाया कि बीजेपी पार्लियामेंट डेमोक्रेसी का क़त्ल कर रही है.

संसद में यही देखते आय हैं कि अहम बिलों पर विपक्ष को वोटिंग का अधिकार दिया जाता है, और एक हेल्दी डिसकशन बाद वोटिंग के आधार पर ही बिल पास होता है. लेकिन जब चर्चा की गुंजाइश ही ख़त्म कर दी जाय तो उसका मतलब क्या है? आज बिग स्टोरी में संसद के वो नियम और कानून दोबारा समझेंगे जिन्हे शायद कभी स्कूल में पढ़ा होगा, लेकिन अब भूल गए हैं. पॉडकास्ट में पार्लियामेंट डेमोक्रेसी से जुड़े कुछ बेसिक चीज़ें रिफ्रेश करने के लिए सुनिए सीनियर जर्नलिस्ट और पोलिटिकल एनालिस्ट, जावेद अंसारी को. और साथ ही सुनिए पार्लिअमेंट्री रिसर्च सर्विस (PRS) के चक्षु रॉय को भी.

रिपोर्ट: फ़बेहा सय्यद
वॉइस ओवर: नमन मिश्रा
असिस्टेंट एडिटर: मुकेश बौड़ाई
म्यूजिक: बिग बैंग फज