कोरोनावायरस से थम गए जिंदगी के पहिए, नौकरियों पर खतरे की तलवार
Big Story HindiMarch 23, 2020
150
00:16:1714.95 MB

कोरोनावायरस से थम गए जिंदगी के पहिए, नौकरियों पर खतरे की तलवार

दुनियाभर में कोरोनावायरस एक ऐसी महामारी के रूप में सामने आया है, जिसने लोगों की दौड़ती-भागती जिंदगी पर ब्रेक लगा दिया है. दुनिया के कई शहर लॉकडाउन यानी पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं. भारत में भी करीब 20 राज्यों में ऐसे ही हालात हैं. सड़कों पर गाड़ियां बंद हैं और पटरियों पर रेल नहीं चल रहीं हैं. इसी के चलते लोग अब घर से काम करने पर मजबूर हैं. सरकारों की तरफ से भी बताया जा रहा है कि एक दूसरे के संपर्क मे न आएं. इसीलिए वर्क फ्रॉम होम के विकल्प का इस्तेमाल हो रहा है. ​

क्विंट भी वर्क फ्रॉम होम कर रहा है यानी घर से बैठकर देश और दुनिया की खबरें आप तक पहुंचाने का काम कर रहा है. ​ये पॉडकास्ट भी मैं घर से कर रही हूं और कुछ समय तक ऐसे ही घर से बिग स्टोरी आप तक पहुंचती रहेगी. आज के बिग स्टोरी पॉडकास्ट में लॉकडाउन से जुडी हर ज़रूरी बात आपको बताऊंगी. ​