कोरोना ने बदला रूप- कहां तक फैला वायरस, वैक्सीन का कितना असर?
Big Story HindiDecember 21, 2020
344
00:08:207.67 MB

कोरोना ने बदला रूप- कहां तक फैला वायरस, वैक्सीन का कितना असर?

करीब 10 महीने से दुनिया खतरनाक कोरोना वायरस से लड़ रही है, लेकिन वैक्सीन आने की खबर से दुनियाभर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. हर कोई सिर्फ वैक्सीन डोज लेने का इंतजार कर रहा था, क्योंकि लंबे लॉकडाउन और कई अपनों को खोने के बाद आखिरकार इस महामारी का इलाज मिलता दिख रहा था. लेकिन कोरोना वायरस ने लोगों की इस खुशी को ज्यादा देर तक नहीं टिकने दिया, अब इस घातक वायरस ने अपना रूप बदल लिया है और पहले से भी ज्यादा खतरनाक हो चुका है.
ब्रिटेन में इस वायरस के एक ऐसे स्ट्रेन के बारे में पता चला जो काफी तेजी के साथ फैल रहा है. ये खबर सुनते ही तमाम देशों में एक बार फिर हड़कंप सा मच गया है. देशों ने जो गलती पहले की थी, उसे अब दोहराना नहीं चाहते हैं. इसीलिए भारत समेत तमाम देशों ने ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर बैन लगा दिया है.

आखिर कोरोना का ये नया रंग रूप कितना खतरनाक है, और जिस वैक्सीन को बनाने में दुनिया भर की मेडिकल fraternity ने एढ़ी चोटी का जोर लगा दिया, क्या वो इस नए स्ट्रेन के खिलाफ उतनी ही असरदार होगी या फिर इसके लिए कोई नई वैक्सीन तैयार करनी होगी? कोरोना के इस नए स्ट्रेन से जुड़े कुछ ऐसी ही जरूरी सवालों का जवाब आज इस पॉडकास्ट में देंगे.

रिपोर्ट और साउंड एडिटर: फबेहा सय्यद
असिस्टेंट एडिटर: मुकेश बौड़ाई
म्यूजिक: बिग बैंग फज