कांग्रेस लीडरशिप पर उठे सवाल, मजबूत विपक्ष की दरकार
Big Story HindiAugust 24, 2020
259
00:16:1214.85 MB

कांग्रेस लीडरशिप पर उठे सवाल, मजबूत विपक्ष की दरकार

कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर एक बार फिर कई घंटों का मंथन हुआ. लेकिन इस बार मंथन से पहले कुछ नेताओं ने खुलकर अपने मन की बात कह डाली. कई नेताओं ने नेतृत्व पर सवाल खड़े कर दिए. पिछली बार की ही तरह इस बार भी उम्मीद थी कि कांग्रेस को अपना नया अध्यक्ष मिल जाएगा. लेकिन नतीजा इस बार भी वही रहा. घंटों तक चले मंथन के बाद फैसला हुआ कि सोनिया गांधी ही फिलहाल कांग्रेस की कमान संभालेंगीं.

लीडरशिप में बदलाव के लिए हुई इस बैठक से पहले कांग्रेस नेताओं के एक लेटर से खूब बवाल हुआ. 23 कांग्रेस नेताओं के इस लेटर में पार्टी नेतृत्व को लेकर कई सवाल खड़े किए गए थे. लेटर के सामने आने के बाद पार्टी में खलबली सी मच गई, जिसके बाद पार्टी के प्रवक्ताओं ने कमान संभाली और डैमेज कंट्रोल की पूरी कोशिश की. अब खुलकर कांग्रेस लीडरशिप पर सवाल उठाने वाले इन नेताओं के खिलाफ क्या कार्रवाई होगी, कांग्रेस कैसे इन मतभेदों से पार पाएगी? इन्ही सब सवालों पर बात करेंगे वरिष्ठ पत्रकार और पोलिटिकल एनालिस्ट, जावेद अंसारी से. साथ ही बात करेंगे क्विंट के पोलिटिकल एनालिस्ट, आदित्य मेनन से.