AMPHAN तूफान ने मचाई तबाही, प.बंगाल- ओडिशा में खौफनाक मंजर
Big Story HindiMay 21, 2020
193
00:10:309.66 MB

AMPHAN तूफान ने मचाई तबाही, प.बंगाल- ओडिशा में खौफनाक मंजर

अम्फन तूफ़ान से अब तक पश्चिम बंगाल में कम से कम 72 लोगों के मरने की खबर है, और ओडिशा में 6 लोगों की. इस तूफ़ान ने 20 मई को ओडिशा और पश्चिम बंगाल में काफी तबाही मचाई. पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में तूफान की वजह से पांच हजार से ज्यादा घर तबाह हो गए. इस तूफान की रफ्तार 150 किलोमीटर प्रति घंटे से भी तेज़ थी. इसका अंदाजा ऐसे लगा सकतें हैं कि तूफ़ान के दौरान लोगों ने अपनी खिड़कियों से या किसी सुरक्षित जगह से जो वीडियोज बनाई थी उसमें एक स्कूल की छत उड़ती हुई दिखी, छोटी गाड़ियां ही नहीं बल्कि भारी भरकम ट्रक तक पलटे हुए नजर आए. 

इस तूफ़ान का असर सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में हुआ है, लेकिन ओडिशा के भी कुछ इलाक़े प्रभावित हुए हैं. इन दोनों ही जगहों पर तूफ़ान के वक़्त क्या मंजर था ये जानेंगे भुभनेश्वर में कनक न्यूज़ के रिपोर्टर बिस्वजीत पट्टनायक से, बांग्लादेश के रिपोर्टर सैफ हसनत से, साथ ही पॉडकास्ट में सुनिए कोलकता में तूफ़ान के वक़्त 41 वे माले पर फँसी क्विंट की रिपोर्टर ईशादृता लाहिड़ी का पर्सनल अकाउंट.