आयुष मंत्रालय के एक नोटिफिकेशन से 'आयुर्वेद Vs एलोपैथी' विवाद शुरू
Big Story HindiNovember 23, 2020
324
00:12:2511.42 MB

आयुष मंत्रालय के एक नोटिफिकेशन से 'आयुर्वेद Vs एलोपैथी' विवाद शुरू

आयुष मंत्रालय के एक नोटिफिकेशन के बाद मेडिसिन की दुनिया में एक विवाद खड़ा हो गया है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार अब आयुर्वेद के प्रैक्टिशनर्स ऐसी कुछ सर्जरी कर सकते हैं, जो मॉडर्न मेडिसिन पढ़ाई का हिस्सा है. यहां विवाद मॉडर्न मेडिसिन और alternate यानी ट्रेडिशनल मेडिसिन के बीच है. मंत्रालय के इस नोटिफिकेशन पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर्स ने कड़ा ऐतराज जताया है, वो कह रहे हैं कि आप मॉडर्न मेडिसिन के प्रिंसिपल्स को ट्रेडिशनल मेडिसिन के साथ कैसे मिला सकते हैं? आयुर्वेद- जो खुद एक उपचार पद्धति है वो अपने सर्जरी के तरीके विकसित क्यों नहीं कर सकती?

तो आज इस पूरे विवाद पर पॉडकास्ट में तफ्सील से बात करेंगे.

रिपोर्ट: फबेहा सय्यद
सीनियर डेस्क राइटर: वैभव पालिनिटकर
म्यूजिक: बिग बैंग फज