ले किन तभी न जाने क्या हुआ कि चेतना की एक लहर बिजली की तरह उसके सम्पूर्ण जिस्म में फैल गई। उसे लगा कि जैसे काउण्ट की लाल क्रूर आंखें क्रोध से जल रही हो । अचानक हार्कर होश में आ गया। उसके सम्मोहन का जादू टूट गया। उसने देखा कि गोरी लड़की के पीछे खड़ा काउण्ट उसके बालों को पकड़कर झिंझोड़ रहा है। काउण्ट ने एक झटके से उस युवती को हार्कर की देह से परे खींचकर नीचे फर्श पर गिरा दिया और तीनों युवतियां एक बार सहमकर पीछे हट गईं