Fact Check: Youtuber Manish Kashyap ने बिहारियों पर हमले का फर्जी वीडियो शेयर किया |

Fact Check: Youtuber Manish Kashyap ने बिहारियों पर हमले का फर्जी वीडियो शेयर किया |

फैक्ट चेक के इस एपिसोड में आज हम बात करेंगे यूटूबेर मनीष कश्यप द्वारा शेयर किये गए तमिलनाडु में बिहारियों पर हो रहे है हमने की वीडियो की, इस वीडियो में क्या है और इसकी सच्चाई क्या है ये भी आपको बताएँगे सबसे पहले आपको बताते है की मनीष कश्यप कौन है. मनीष बिहार का रहने वाला है और एक यूटूबेर है और उसके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते है. मनीष सच तक नाम का यूट्यूब चैनल और इसके 63 लाख सब्सक्राइबर है. लेकिन पिछले कुछ वक़्त से मनीष काफी विवादों में रहा है. कुछ दिनों पहले मनीष ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमे दो कतिथ बिहारी मज़दूर खुदके ऊपर तमिलनाडु में अत्याचार हो रहा है ऐसा बता रहे है. मनीष के इस वीडियो शेयर करने के बाद काफी हंगामा हुआ. नेता भी बिहारी मजदूरों पर होने वाले अत्याचारों की बात करने लगे. इतना ही नहीं बिहार विधानसभा में भी ये मामला उठा.

 फैक्ट चेक के इस एपिसोड में आज हम बात करेंगे यूटूबेर मनीष कश्यप द्वारा शेयर किये गए तमिलनाडु में बिहारियों पर हो रहे है हमने की वीडियो की, इस वीडियो में क्या है और इसकी सच्चाई क्या है ये भी आपको बताएँगे सबसे पहले आपको बताते है की मनीष कश्यप कौन है. मनीष बिहार का रहने वाला है और एक यूटूबेर है और उसके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते है. मनीष सच तक नाम का यूट्यूब चैनल और इसके 63 लाख सब्सक्राइबर है. लेकिन पिछले कुछ वक़्त से मनीष काफी विवादों में रहा है. कुछ दिनों पहले मनीष ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमे दो कतिथ बिहारी मज़दूर खुदके ऊपर तमिलनाडु में अत्याचार हो रहा है ऐसा बता रहे है. मनीष के इस वीडियो शेयर करने के बाद काफी हंगामा हुआ. नेता भी बिहारी मजदूरों पर होने वाले अत्याचारों की बात करने लगे. इतना ही नहीं बिहार विधानसभा में भी ये मामला उठा. 

FactCheck,Youtuber,ManishKashyap,ViralVideo,Bihar,Workers,Beaten,TamilNadu,FakeNews,RealityCheck,FakeVideo,