सोशल मीडिया पर रामनवमी की यात्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि कमांडोज की टाइट सिक्योरिटी के बीच शोभायात्रा निकाली जा रही है। फूलों से सजे रथ पर राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के रूप में बच्चों को बैठाया गया। इस दौरान आस-पास लोग नाचते-झूमते हुए चल रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो पाकिस्तान का है। जहां रामनवमी के मौके पर धूम-धाम से शोभायात्रा निकाली गई। वहीं, इस मौके पर भारत में कई जगह दंगे और आगजनी देखने को मिली। वीडियो शेयर कर यूजर्स ने लिखा- पाकिस्तान में रामनवमी सेफ है और भारत में सेफ नहीं, इसका मतलब क्या है? हिंदू बहुल भारत मे हिंदू सेफ नहीं?
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices