फैक्ट चेक के इस एपिसोड में आज हम बात करेंगे लव जिहाद से जुड़े हुए एक दावे की. इस दावे में क्या है ये आपको बताएँगे और साथ ही इस दावे में कितनी सच्चाई है ये भी आपको बताएँगे सबसे पहले आपको बताते है की क्या है ये दावा. दरअसल एक फिल्म आरही है जिसका नाम है थे केरला स्टोरी. इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर लगता है की फिल्म लड़कियों के ब्रेन वाश कर उन्हें आतंकी बनाने की कहानी इसमें बताई गई है. वहीँ इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने एक दावा किया है की केरल से करीब 32000 लड़कियों को इस्लाम में कन्वर्ट कर ISIS का आतंकी बनाया गया है.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices