फैक्ट चेक के इस एपिसोड में आज हम बात करेंगे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है किरण पटेल के नाम से वायरल हो रही एक तस्वीर की, इस तस्वीर में क्या है ये आपको बताएँगे और साथ ही ये भी आपको बताएँगे की इसके साथ जो दावा किया जा रहा है उसमे कितनी सच्चाई जो तस्वीर वायरल हो रही है वो आप आपकी स्क्रीन पर इस वक़्त देख सकते है. तस्वीर में चार लोग दिखाई दे रहे है जिसमे से एक फिरंगी है और तीन हिंदुस्तानी। और इसमें एक से एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है. कहा जा रहा है की इस तस्वीर में पीएम मोदी के बगल में कॉनमैन किरण पटेल है. किरण पटेल कौन है ये आपको सबसे पहले बताते है. किरण पटेल एक कॉनमैन है जिसे जम्मू कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस शख्स ने खुदको पीएमओ का अधिकारी बताकर जेड प्लस सिक्योरिटी भी ले ली. इसके अलावा इसने जम्मू कश्मीर का दौरा किया और अधिकारीयों के साथ बैठक भी. लेकिन जब पुलिस को इसपर शक हुआ तो इसकी पोल खुल गई और इसे गिरफ्तार किया गया.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices