Lover | Short Review | Sajeev Sarathie| Film Ki Baat
Film Ki Baat 2.0April 20, 202400:01:08

Lover | Short Review | Sajeev Sarathie| Film Ki Baat

अगर आप भी मेरी तरह एक जेनरेशन पीछे के हैं तो इस सेंटीमेंट्स आप बखूबी कनेक्ट करेगें। उस जेनरेशन के लड़के जब किसी लड़की के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाते थे, तब बस उस पल से ही वो उस लड़की को अपनी पत्नी ही मान लेते हैं और उसे बिलकुल वैसे ही ट्रीट भी करने लगते थे। अब बताइए, कोई 16 या 17 साल का लड़का, कुछ पता नहीं कि आगे जिंदगी में क्या काम करेगा, कुछ बन भी पाएगा या नहीं लेकिन बस इतना पता है कि शादी किससे करनी है। पता नहीं आज की पीढ़ी इसे कितना समझ पाएगी पर एक पीढ़ी पुराना होने के नाते मैं तमिल फिल्म "लवर" के इस थीम से बखूबी समझ सकता हूं। 

 

एक दौर में विजय सेथूपति के कहा जाता था कि वो बहुत अंडर रेटेड हैं पर आज जैसे उनके अभिनय के चर्चे पूरी दुनिया में हैं, ठीक वैसा ही कुछ होगा या कहूं होना ही चाहिए अभिनेता मणिकंदन के साथ भी। मैने इनकी कुछ गिनी चुनी फिल्में ही देखी हैं पर यकीन मानिए जितने भी किरदारों में मैने इन्हें देखा है, हर चरित्र को ये कुछ इस तरह निभाते हैं जैसे कि उस किरदार को जी रहे हों या कहूं कि ऐसा लगता है जैसे वो उस खास किरदार के लिए ही बने हों। फिल्म में श्रीगौरी प्रिय भी हैं जिन्हें हमने "मॉडर्न लव चेन्नई" में भी देखा था, ये भी कमाल की एक्ट्रेस हैं। संक्षेप में बस इतना ही कहूंगा कि अगर आप भी मेरी तरह एक जेनरेशन पीछे से हैं तो बिना समय गंवाए देख डालिए लवर को डिसनी Hotstar पर।

 

#lover2024 #ManikandanPattambi #srigouripriya #TamilFilmIndustry #lovestory #Romantic #modernlovechennai #DisneyHotStar #sajeevsarathie