Big Story HindiOctober 14, 2020
296
00:15:5614.63 MB

तनिष्क की ट्रोलिंग: आखिर 'न्यू इण्डिया' सेक्युलर मेसेज क्यों नहीं सुन्ना चाहता?

डवर्टिजमेंट यानी विज्ञापन के बदलते नए तरीकों को हमने पिछले कई सालों में देखा है. अब कई कंपनियां अपने विज्ञापन में समाज के लिए एक ऐसा मैसेज देने की कोशिश करती हैं, जिससे आपसी लगाव बना रहे. इससे उनके प्रोडक्ट को भी फायदा पहुंचता है और सोसाइटी को भी. लेकिन फिलहाल एक ऐसे ही विज्ञापन पर बहस छिड़ी है. धर्म निर्पेक्ष भारत में कुछ लोगों ने इस विज्ञापन का इतना विरोध किया कि कंपनी को इसे हटाना पड़ा.
विज्ञापन में हिंदू और मुस्लिम परिवारों को एक दूसरे के रिवाज अपनाते हुए दिखाया गया था. लेकिन लोगों ने इसे नफरत की नजर से देखा और लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगा दिया.

ये विज्ञापन भारत के एक बड़े ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क का है. आज के पॉडकास्ट में आपको बताएंगे कि इस विज्ञापन में ऐसा क्या कंटेंट दिया गया था, जिससे लोगों को इतनी तकलीफ पहुंच रही है और तनिष्क के खिलाफ कैंपेन तक चलाया जा रहा है. साथ ही जानेंगे कि समाज में हो रहे इस बदलाव का मार्केटिंग इंडस्ट्री पर क्या असर पड़ेगा और उन्हें क्या करना चाहिए.

रिपोर्ट: फबेहा सय्यद
असिस्टेंट एडिटर: मुकेश बौड़ाई
म्यूजिक: बिग बैंग फज