सुनिए कोरोनावायरस के साथ हमारी जंग के ‘हीरोज’ खुद अपना ख्याल कैसे रख रहे हैं.
Big Story HindiMarch 17, 2020
146
00:11:2210.45 MB

सुनिए कोरोनावायरस के साथ हमारी जंग के ‘हीरोज’ खुद अपना ख्याल कैसे रख रहे हैं.

देश में मौजूद या बाहर से आने वाले जिन लोगों पर कोरोनावायरस के असर का शक होता है उन्हें अलग-तलग रखकर उनके टेस्ट किए जाते हैं. इसे इंग्लिश में क्वारन्टीन कहा जाता है. हमारे देश में एक बड़ी क्वारन्टीन फैसिलिटी Indo Tibetan Border Police (ITBP) चला रहा है दिल्ली के पास अपने छावला सेंटर में.

तो कोरोनावायरस के साथ हमारी जंग के हीरोज हैं वो डॉक्टर्स, नर्सेज, और मेडिकल हेल्प जो COVID-19 के मरीजों का इलाज कर रहे हैं. ये सब वो लोग हैं जो फ्रंट फुट सोल्जर्स की तरह कोरोनावायरस से लड़ रहे हैं. खुद को एक्सपोज़ करके, अपने परिवार से दूर रह कर, खुद को खतरे में डाल कर. ऐसे ही डॉक्टर्स की कहानियां आज आपको सुनाएंगे। क्विंट की रिपोर्टर पूनम अग्रवाल के साथ ITBP के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ ए.पी. जोशी की हुई बातें, जिस में वो कोरोना से निपटने के तजुर्बे बता रहे हैं.