रामविलास पासवान के बाद LJP का भविष्य, बिहार चुनाव पर क्या पड़ेगा असर
Big Story HindiOctober 09, 2020
293
00:15:2514.14 MB

रामविलास पासवान के बाद LJP का भविष्य, बिहार चुनाव पर क्या पड़ेगा असर

भारत ने 8 अक्टूबर 2020 को एक ऐसा नेता खो दिया, जिसे पक्ष हो या विपक्ष सभी लोग पसंद करते थे. राजनीति में 5 दशक से भी लंबा करियर बिताने वाले रामविलास पासवान अब हमारे बीच नहीं रहे. पासवान को राजनीति का वैज्ञानिक कहा जाता था, कहा जाता था कि वो पहले ही राजनीतिक स्थिति को भांप लेते थे. राम विलास पासवान 74 साल के थे और 3 अक्टूबर से दिल की सर्जरी होने की वजह से उनकी हालत गंभीर थी. उनके निधन की खबर उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए दी, जिसमें लिखा था 'आई मिस यू पापा'.

पासवान का नाम बिहार के दिग्गज नेताओं में गिना जाता था, और उनके राजनैतिक क़द की वजह से विपक्ष तक उनकी इज़्ज़त करता था. आज इस पॉडकास्ट में राम विलास पासवान के पॉलिटिकल करियर को याद करेंगे, और अब बिहार में होने वाले चुनाव में उनके ना होने से क्या असर पढ़ेगा इस पर भी समझेंगे.

रिपोर्ट: फबेहा सय्यद
असिस्टेंट एडिटर: मुकेश बौड़ाई
म्यूजिक: बिग बैंग फज