पत्रकार, एक्टिविस्ट पर UAPA, क्या ऐसे ज्यादा सेफ होगा हमारा देश
Big Story HindiApril 23, 2020
173
00:14:0012.86 MB

पत्रकार, एक्टिविस्ट पर UAPA, क्या ऐसे ज्यादा सेफ होगा हमारा देश

जम्मू-कश्मीर की फोटो जर्नलिस्ट मसरत जहरा के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत मामला दर्ज किया गया है. मसरत पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर 'राष्ट्र-विरोधी' पोस्ट अपलोड किया है. मसरत के अलावा, जम्मू और कश्मीर पुलिस द्वारा दो और पत्रकार - पीरज़ादा आशिक और गौहर गिलानी को भी बुक किया गया है. दिल्ली में भी तीन मामले दर्ज हुए. दिल्ली पुलिस ने UAPA को फरवरी में पूर्वोत्तर दिल्ली हिंसा से संबंधित एफआईआर में शामिल किया है, जिसमें जेएनयू छात्र नेता उमर खालिद का नाम है, साथ ही मीरान हैदर और सफूरा ज़रगर के नाम भी शामिल हैं. हैदर और ज़रगर, दोनों जामिया यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स हैं, और दोनों ही इस वक़्त पुलिस की हिरासत में हैं. उमर खालिद, जिन्हे अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है, उन्होंने क्विंट के साथ ख़ास बातचीत में इस कानून के बारे में कहा कि कैसे एक ही समुदाय के लोगो के लिए UAPA का इस्तेमाल हो रहा है. 

UAPA के बारे में पूरा विवाद और उमर खालिद के साथ पूरी बातचीत सुनिए आज बिग स्टोरी पॉडकास्ट में.