19 साल पहले बने झारखंड में विधानसभा चुनाव की जंग की जद्दोजहद तेज हो गई है. झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर पांच फेज में चुनाव होने वाला है. 30 नवंबर को पहले फेज की वोटिंग होगी और 23 दिसंबर को नतीजों का ऐलान. झारखंड की राजनीति इतनी कॉम्प्लेक्स है कि इस राज्य के बने हुए 19 साल हुए हैं और अबतक छह नेता सीएम बन चुके हैं. ये पहली बार है जब झारखंड में कोई मुख्यमंत्री पांच साल का कार्यकाल पूरा करने जा रहा है.