पॉडकास्ट- नागरिकता कानून पर छात्रों का ये प्रदर्शन क्यों जरूरी है?
Big Story HindiDecember 16, 2019
82
00:14:1013.03 MB

पॉडकास्ट- नागरिकता कानून पर छात्रों का ये प्रदर्शन क्यों जरूरी है?

दिल्ली के जामिया के इलाक़े में कल यानी 15 दिसंबर की रात जो मंज़र था वो कोई भी शहर नहीं देखना चाहेगा. पुलिस ने जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी कैंपस में सिटीजनशिप बिल का विरोध कर रहे छात्रों पर लाठियां बरसाईं उनपर आंसू गैस के गोले दागे. छात्रों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने लाइब्रेरी में घुसकर भी मारपीट की. फायरिंग के आरोपों पर पुलिस का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने गोली नहीं चलाई। पूरा बवाल शाम 7.30 बजे शुरू हुआ और लगभग पूरी रात हंगामा चलता रहा. पॉडकास्ट में आज बिग स्टोरी पॉडकास्ट में आप सुनेंगे कि कल रात यूनिवर्सिटी में क्या माहौल था, कल से अब तक क्या क्या हुआ, देश भर में कहाँ में छात्रों ने प्रदर्शन किए, और साथ ही सुनायेंगे योगेंद्र यादव की क्विंट से ख़ास बातचीत जो कह रहे हैं कि विरोध जब भी हो वो हमेशा संविधान के दायरे में होना चाहिए.