पॉडकास्ट | कश्मीर में पोस्टपेड सर्विस बहाल, और बिल को लेकर बवाल
Big Story HindiOctober 15, 2019
39
00:09:358.82 MB

पॉडकास्ट | कश्मीर में पोस्टपेड सर्विस बहाल, और बिल को लेकर बवाल

आर्टिकल 370 को बेअसर करने और जम्मू-कश्मीर को 2 केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के केंद्र के ऐलान के बाद से ही घाटी में मोबाइल सेवाएं ठप थीं. 5 अगस्त से इन सेवाओं के ठप होने के बाद 17 अगस्त को कुछ लैंडलाइन सेवाएं दोबारा फंक्शनल की गई, और 4 सितंबर को इन्हें पूरी तरह बहाल कर दिया गया था. करीब 50,000 लैंडलाइन सर्विसेज बहाल हो गई थीं.

क्विंट से बात करते हुए कश्मीर के लोगो ने कहा कि ऐसा लग रहा है मानो ईद आ गई है. करीब 72 दिनों तक कश्मीर के लोग कम्यूनिकेशन ब्लैकआउट की वजह से एक-दूसरे से कटे रहे. कश्मीर से बाहर रह रहे लोग अपने परिवारों से बात तक नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में अब जब पोस्टपेड कनेक्शन सर्विस बहाल कर दी गई है तो वो लोग कैसा महसूस कर रहे हैं, जो लंबे अंतराल के बाद अपनों से बात कर पा रहे हैं.

आपको ऐसे ही लोगों की आवाज़ें सुनायेंगे आज के बिग स्टोरी पॉडकास्ट में.