पॉडकास्ट | JNU छात्र फीस बढ़ाए जाने पर क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं ?
Big Story HindiNovember 18, 2019
62
00:10:5310.01 MB

पॉडकास्ट | JNU छात्र फीस बढ़ाए जाने पर क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं ?

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्र अपनी बढ़ाई गई फीस पर सरकार से रोलबैक की डिमांड कर रहे हैं. यानी वो सरकार से कह रहे हैं कि जो फीस आपने बढ़ाई है उसे वापस लीजिये। जेएनयू एडमिनिस्ट्रेशन ने हॉस्टल फीस बढ़ाते हुए एक नया मैन्युअल निकाला है, जिसमें हॉस्टल फीस से लेकर रूल्स एंड रेगुलेशंस तक में कई बदलाव किये गए हैं.

JNU की हॉस्टल कमेटी ने बीती 28 अक्टूबर को एक मीटिंग के दौरान इस नए मैनुअल को मंजूरी दी थी. तब से ही जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ यानी की JNU की स्टूडेंट यूनियन विरोध प्रदर्शन कर रही है, और तभी से छात्र बढ़ाई गई फीस वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं.

इसी पर सुनिए आज का बिग स्टोरी पॉडकास्ट.