मध्य प्रदेश की राजनीतिक में आए भूचाल ने कांग्रेस पार्टी की होली को बेरंग कर दिया. पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उनके साथ 6 मंत्रियों समेत 20 से ज्यादा एमएलए भी इस्तीफा दे चुके हैं. अब राज्य की कमलनाथ सरकार अल्पमत में है और कोई चमत्कार ही उसे गिरने से बचा सकता है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी का दामन थामा है. वही बीजेपी जिसके खिलाफ वो दिसंबर 2018 के चुनाव में विरोध का परचम बुलंद कर रहे थे. खैर.. इसी का नाम राजनीति है.