इराक की राजधानी है बगदाद, जहां पर अमेरिका ने हवाई हमला किया. इस एयर स्ट्राइस में निशाने पर थे ईराक के पूर्व में स्थित देश ईरान की कुद्स फोर्स के हेड जनरल कासिम सुलेमानी. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अमेरिका के इस हमले में जनरल कासिम समेत कुल 7 लोगों की मौत हुई है.