PM किसान योजना में फर्जीवाड़ा, एक्टर के नाम से खोला गया खाता
Big Story HindiDecember 11, 2020
338
00:11:3910.71 MB

PM किसान योजना में फर्जीवाड़ा, एक्टर के नाम से खोला गया खाता

पीएम किसान योजना का जिक्र आपने कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के कई बड़े नेताओं से सुना होगा. अब इसी योजना के तहत बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख, भगवान हुनमान, यानी बजरंगबली और एक पाकिस्तान जासूस को बतौर किसान पैसे ट्रांसफर हुए हैं. रुकिए... रुकिए हम आपको समझाते हैं कि असली माजरा क्या है. दरअसल इन लोगों का आधार कार्ड इस्तेमाल कर पीएम किसान योजना में फर्जीवाड़ा हुआ है. भगवान हनुमान, रितेश देशमुख और पाक जासूस महबूब राजपूत के नाम पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर कराए गए और पैसे ट्रांसफर हुए.
क्विंट की एक इन्वेस्टीगेशन से ये पता चला है कि सार्वजनिक रूप से उपलब्ध आधार कार्ड के साथ बनाए गए फर्जी खातों का उपयोग पीएम किसान योजना तहत मिलने वाली नक़द राशि का फायदा उठाने के लिए किया है. इस मामले की गंभीरता और इस से बचने के उपाय के बारे में आज पॉडकास्ट में बात करेंगे.

रिपोर्ट और साउंड एडिटर: फबेहा सय्यद
असिस्टेंट एडिटर: मुकेश बौड़ाई
म्यूजिक: बिग बैंग फज