पानी, आंसू गैस और लाठियां झेलने के बाद आखिरकार दिल्ली पहुंचे किसान
Big Story HindiNovember 27, 2020
328
00:10:189.48 MB

पानी, आंसू गैस और लाठियां झेलने के बाद आखिरकार दिल्ली पहुंचे किसान

आंसू गैस के गोले, लाठी चार्ज, पत्थरबाज़ी और ठण्ड में किसानो पर वाटर कैनन से पड़ती पानी की बौछारें, दिल्ली से सटे राज्यों की सीमाओं पर किसान प्रदर्शन के दौरान कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. 26 नवंबर की सुबह से लेकर 27 नवंबर की दोपहर तक जवान और किसानों का कई बार आमना-सामना होता रहा. तमाम आलोचनाओं के बाद आखिरकार किसानों को दिल्ली में घुसने की इजाजत दे दी गई और अब दिल्ली में प्रदर्शन जारी है. कृषि कानूनों को लेकर देश के कई राज्यों के किसान ये प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि ये कानून उनके हित में नहीं हैं और केंद्र सरकार को इन्हें वापस लेना होगा.

ये तो हो गया मुद्दा, लेकिन आज पॉडकास्ट में पुलिस और किसानों के बीच जो संघर्ष देखने को मिला, उस पर बात करेंगे.

रिपोर्ट और साउंड एडिटर: फबेहा सय्यद
असिस्टेंट एडिटर: मुकेश बौड़ाई
म्यूजिक: बिग बैंग फज

ये भी सुनिए:
https://bit.ly/3mdCZIF
https://bit.ly/3laQesj
https://bit.ly/2HIWxWD