लॉकडाउन में सड़क हादसों का कारण तेज रफ्तार या कुछ और?
Big Story HindiMay 14, 2020
188
00:11:2410.48 MB

लॉकडाउन में सड़क हादसों का कारण तेज रफ्तार या कुछ और?

लॉकडाउन के चलते, घरों की तरफ निकले अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. कुछ को ट्रेन ने कुचल दिया तो कुछ मजदूरों की उम्मीदों को बस या ट्रक ने रौंद दिया. सेव लाइफ फाउंडेशन की एक रिपोर्ट के हिसाब से लॉकडाउन की वजह से 24 मार्च से 3 मई के बीच 600 से अधिक सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 140 लोगों की जान चली गई. इन में 30 प्रतिशत वो प्रवासी मजदूर थे जो अपने घरों को लौट रहे थे. इस रिपोर्ट में ये भी लिखा है कि ज़्यादातर हादसे खाली सड़को पर ओवर स्पीडिंग की वजह से हुए हैं.

आज के पॉडकास्ट में लॉकडाउन के दौरान हुए इन हादसों को लेकर एक्सपर्ट से बात करेंगे और समझेंगे की जब सब घरों में हैं तो ये हादसे क्यों रहे हैं.