Big Story HindiJanuary 29, 2020
112
00:19:0217.46 MB

कुणाल भी कमाल करते हैं, अर्णब से अर्णब जैसे सवाल क्यों करते हैं!

एक तरफ तो दिल्ली में आने वाले इलेक्शन को लेकर कम्पेन्स चल रही हैं, दूसरी तरफ CAA-NRC विरोधी प्रोटेस्ट्स भी लगातार चल रहे हैं. साथ ही बजट 2020 पर भी सब की नज़र जमी हुई है. इन तमाम सुर्ख़ियों के बीच एक और खबर है जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.

ये वो वीडियो है जो कॉमेडियन कुणाल कामरा ने ट्विटर पर पोस्ट की. ये वीडियो उन्होंने इंडिगो की फ्लाइट में रिकॉर्ड की थी. और इस फ्लाइट में वो TV जौर्नालिस्ट अर्नब गोस्वामी से काफी कुछ कहते हुए सुनाई दे रहे हैं लेकिन अर्नब वीडियो में खामोश हैं. कुणाल के इस व्यवहार को कुछ लोग जबरिया जोर बता रहे हैं, लेकिन कुछ लोग उन्हें शाबाशी दे रहे हैं कि कुणाल अर्नब ही की ज़बान में उनसे बात कर रहे हैं.

आज बिग स्टोरी पॉडकास्ट में जानेंगे कि क्या किसी भी एयरलाइन को इस तरह बैन लगाने का इख्तियार है भी या नहीं? और अगर है तो इसका तरीक़ा क्या होता है?