भारत बंद और किसान आंदोलन: कुछ ऐसा रहा अलग-अलग राज्यों का माहौल
Big Story HindiDecember 08, 2020
335
00:10:279.62 MB

भारत बंद और किसान आंदोलन: कुछ ऐसा रहा अलग-अलग राज्यों का माहौल

केंद्र की मोदी सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने भारत बंद बुलाया. देशभर के कई राज्यों के किसानों ने इस बंद को अपना समर्थन दिया था और इसका असर भी देखने को मिला. कुछ राज्यों को छोड़कर बाकी तमाम राज्यों में कहीं न कहीं बंद का असर दिखा. हर तरफ अपने-अपने तरीकों से विरोध जताया गया और सरकार तक आवाज पहुंचाने की कोशिश हुई.

कहीं सड़को पर नारे लगते दिखे तो कहीं स्टेज पर किसानों के लिए कविताएं पढ़ी गईं और कहीं सड़कों पर औरतें कीर्तन करती दिखी. जब ये सब चल रहा था तब लंगर खिलाते हुए प्रदर्शनकारियों का सेवाभाव भी नजर आया. इस बीच क्विंट के रिपोर्टर देश भर के भारत बंद की तसवीरें भेजते रहे, कहानियां जमा करते रहे. और इन्ही सबको मिला कर आज आप को पॉडकास्ट में सुनाएंगे की किसानो के इस भारत बंद में क्या माहौल रहा.

रिपोर्ट और साउंड एडिटर: फबेहा सय्यद
असिस्टेंट एडिटर: मुकेश बौड़ाई
म्यूजिक: बिग बैंग फज