Mohammad Zubair Altnews co-founder को जेल Nupur Sharma पर कोई एक्शन नहीं
HW ReportsJune 29, 202200:06:48

Mohammad Zubair Altnews co-founder को जेल Nupur Sharma पर कोई एक्शन नहीं

"मुहम्मद ज़ुबैर ऑल्ट न्यूज़ के को फाउंडर है और फैक्ट चेकर है. उनकी रिपोर्ट्स और ट्वीट्स को देखा जाये तो वो अक्सर दक्षिणपंथी गुट द्वारा फैलाये जाने वाले फेक न्यूज़ की जांच करके सही जानकारी पहुँचाने का काम करते है. सोमवार को जुबैर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक मामले की पूछताछ के लिए बुलाया था. प्रतीक सिन्हा के मुताबिक इस मामले में हाई कोर्ट द्वारा ज़ुबैर को प्रोटेक्शन मिली हुई है. लेकिन एक दूसरे मामले में पुलिस ने सोमवार की शाम ज़ुबैर को गिरफ्तार कर लिया और उसकी FIR की कॉपी भी उन्हें नहीं दी गई. कोर्ट के सामने ज़ुबैर को पेश किया गया जहां कोर्ट ने ज़ुबैर को 1 दिन की हिरासत में भेज दिया है. जिसमे मामले में ज़ुबैर को गिरफ्तार वो उनके 2018 के ट्वीट को लेकर है. जिसमे उन्होंने फिल्म किसी से ना कहना का एक दृश्य शेयर करते हुए लिखा था की ‘2014 से पहले: हनीमून होटल और 2014 के बाद: हनुमान होटल.’ #AltNews #FactCheck #NupurSharma #MummadZubair #PMModi #freedomofpress #HWNews

"मुहम्मद ज़ुबैर ऑल्ट न्यूज़ के को फाउंडर है और फैक्ट चेकर है. उनकी रिपोर्ट्स और ट्वीट्स को देखा जाये तो वो अक्सर दक्षिणपंथी गुट द्वारा फैलाये जाने वाले फेक न्यूज़ की जांच करके सही जानकारी पहुँचाने का काम करते है. सोमवार को जुबैर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक मामले की पूछताछ के लिए बुलाया था. प्रतीक सिन्हा के मुताबिक इस मामले में हाई कोर्ट द्वारा ज़ुबैर को प्रोटेक्शन मिली हुई है. लेकिन एक दूसरे मामले में पुलिस ने सोमवार की शाम ज़ुबैर को गिरफ्तार कर लिया और उसकी FIR की कॉपी भी उन्हें नहीं दी गई. कोर्ट के सामने ज़ुबैर को पेश किया गया जहां कोर्ट ने ज़ुबैर को 1 दिन की हिरासत में भेज दिया है. जिसमे मामले में ज़ुबैर को गिरफ्तार वो उनके 2018 के ट्वीट को लेकर है. जिसमे उन्होंने फिल्म किसी से ना कहना का एक दृश्य शेयर करते हुए लिखा था की ‘2014 से पहले: हनीमून होटल और 2014 के बाद: हनुमान होटल.’

#AltNews #FactCheck #NupurSharma #MummadZubair #PMModi #freedomofpress #HWNews 

hw news,Assam Floods,HW News,LIVE TV,NCP,Sharad Pawar,Eknath Shinde,MVA,Shivsena,Uddhav Thackeray,Matoshree,Varsha,Maharashtra,