Holi के एक बाद सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो वायरल हुए है. इनमे से एक वीडियो एक विदेशी महिला का है जिसे कुछ लोग ज़बरदस्ती रंग लगाते हुए नज़र आरहे है. इस वीडियो में महिला ज़बरदस्ती रंग लगाए जाने के बाद अपनी नाराज़गी जताती हुई नज़र आरही है। कई लोगो ने इस वीडियो को शेयर किया और होली के दौरान होने वाली ऐसी हरकतों का मुद्दा उठाया है.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices