पॉडकास्ट | क्या NPR की शक्ल में हो रही NRC लागू करने की तैयारी?
Big Story HindiDecember 26, 201900:08:39

पॉडकास्ट | क्या NPR की शक्ल में हो रही NRC लागू करने की तैयारी?

यूनियन कैबिनेट ने एनपीआर यानी नेशनल पापुलेशन रजिस्टर को अपडेट करने के लिए करीब 4 हजार करोड़ रुपये के फंड को मंजूरी दी है. सरकार ने जिस वक्त ये कदम उठाया है इसकी टाइमिंग पर ग़ौर कीजिए - ये फंड तब पास हुआ है जब CAA यानी सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट और एनआरसी यानी नेशनल सिटिजनशिप रजिस्टर को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. अब एनपीआर को लेकर ये भी आशंका है कि एनपीआर की जो पूरी एक्सरसाइज है वो दरअसल एनआरसी से ही जुड़ी हुई है. लेकिन एनआरसी पर, एक तरफ प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि 2014 से एनआरसी पर कोई चर्चा नहीं हुई है दूसरी तरफ गृहमंत्री अमित शाह बार-बार एनआरसी के लागू करने पर ज़ोर दे रहे हैं. यानी बीजेपी की टॉप लीडरशिप आपस में कितना एक दूसरे के बयानों को काट रही है वो एक अलग मुद्दा है, लेकिन एनपीआर और एनआरसी से जुड़ा है. आज बिग स्टोरी पॉडकास्ट में आप को जानिये की एनपीआर और एनआरसी का क्या मतलब है. और ये दोनों आपस में किस तरह से जुड़े हैं. सुपरवाइजिंग एडिटर: मुकेश बौड़ाई Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
यूनियन कैबिनेट ने एनपीआर यानी नेशनल पापुलेशन रजिस्टर को अपडेट करने के लिए करीब 4 हजार करोड़ रुपये के फंड को मंजूरी दी है. सरकार ने जिस वक्त ये कदम उठाया है इसकी टाइमिंग पर ग़ौर कीजिए - ये फंड तब पास हुआ है जब CAA यानी सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट और एनआरसी यानी नेशनल सिटिजनशिप रजिस्टर को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. अब एनपीआर को लेकर ये भी आशंका है कि एनपीआर की जो पूरी एक्सरसाइज है वो दरअसल एनआरसी से ही जुड़ी हुई है.
लेकिन एनआरसी पर, एक तरफ प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि 2014 से एनआरसी पर कोई चर्चा नहीं हुई है दूसरी तरफ गृहमंत्री अमित शाह बार-बार एनआरसी के लागू करने पर ज़ोर दे रहे हैं. यानी बीजेपी की टॉप लीडरशिप आपस में कितना एक दूसरे के बयानों को काट रही है वो एक अलग मुद्दा है, लेकिन एनपीआर और एनआरसी से जुड़ा है.
आज बिग स्टोरी पॉडकास्ट में आप को जानिये की एनपीआर और एनआरसी का क्या मतलब है. और ये दोनों आपस में किस तरह से जुड़े हैं.
सुपरवाइजिंग एडिटर: मुकेश बौड़ाई 

Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices