पॉडकास्ट | झारखंड चुनाव: ‘हिंदू राष्ट्र’ का नारा तब, पेट भरा हो जब
Big Story HindiDecember 23, 201900:14:17

पॉडकास्ट | झारखंड चुनाव: ‘हिंदू राष्ट्र’ का नारा तब, पेट भरा हो जब

झाऱखंड के नतीजे सामने हैं - हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड के बाद एक बार फिर बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. मिशन 65 यानी राज्य की 81 सीटों में से 65 सीटें जीतने की बात बीजेपी कर रही थी. नतीजा ये हुआ कि खुद मुख्यमंत्री रघुवर दास ही अपनी सीट से हार गए. ऐसे में ऐसे सवाल ज़ेहन में आता है कि आखिर बीजेपी की हिंदू राष्ट्र वाली जबरदस्त मार्केटिंग काम क्यों नहीं आई? राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह की रणनीति आखिर कहां धरी की धरी रह गई? अगले साल दिल्ली और बिहार के चुनाव हैं और 2021 में पश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव है. दिल्ली में बीजेपी पिछले करीब 20 साल से सत्ता से बाहर है. बिहार में नीतीश कुमार लगातार तेवर दिखा रहे हैं. आज बिग स्टोरी पॉडकास्ट में द क्विंट के एग्जिक्यूटिव एडिटर नीरज गुप्ता बता रहे हैं झारखण्ड के नतीजों से बीजेपी क्या सबक़ ले सकती है. और पॉलिटिकल एडिटर आदित्य मेनन से जानेंगे दिल्ली, बंगाल औऱ बिहार की वो बड़ी अड़चने जो अब बीजेपी का रास्ता रोक सकती हैं. सुपरवाइजिंग एडिटर: अभय सिंह Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
झाऱखंड के नतीजे सामने हैं - हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड के बाद एक बार फिर बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. मिशन 65 यानी राज्य की 81 सीटों में से 65 सीटें जीतने की बात बीजेपी कर रही थी. नतीजा ये हुआ कि खुद मुख्यमंत्री रघुवर दास ही अपनी सीट से हार गए. ऐसे में ऐसे सवाल ज़ेहन में आता है कि आखिर बीजेपी की हिंदू राष्ट्र वाली जबरदस्त मार्केटिंग काम क्यों नहीं आई? राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह की रणनीति आखिर कहां धरी की धरी रह गई?
अगले साल दिल्ली और बिहार के चुनाव हैं और 2021 में पश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव है. दिल्ली में बीजेपी पिछले करीब 20 साल से सत्ता से बाहर है. बिहार में नीतीश कुमार लगातार तेवर दिखा रहे हैं.
आज बिग स्टोरी पॉडकास्ट में द क्विंट के एग्जिक्यूटिव एडिटर नीरज गुप्ता बता रहे हैं झारखण्ड के नतीजों से बीजेपी क्या सबक़ ले सकती है. और पॉलिटिकल एडिटर आदित्य मेनन से जानेंगे दिल्ली, बंगाल औऱ बिहार की वो बड़ी अड़चने जो अब बीजेपी का रास्ता रोक सकती हैं.
सुपरवाइजिंग एडिटर: अभय सिंह 

Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices