कोरोना संकट और CAA विरोध में बीता पहला साल, पर 'मोदी मैजिक' बरकरार
Big Story HindiMay 29, 2020
199
00:14:0312.92 MB

कोरोना संकट और CAA विरोध में बीता पहला साल, पर 'मोदी मैजिक' बरकरार

मोदी सरकार 2.O का एक साल पूरा हो गया है. इस एक साल में कश्मीर से लेकर कोरोना तक कई चीज़ें ऐसी हुई जिन्हें एक सरकार के नजरिए से बेहद मुश्किल कहा जा सकता है. 370 बेअसर होने के बाद कश्मीर में बंदिशें या कोरोना के लॉकडाउन की वजह से भूक, प्यास, और रोड हादसों से मरते मज़दूरों के परिवार। कोरोना की महामारी हो या अर्थव्यवस्था के संकट के चलते बेरोजगारी जैसी दिक्कतें- इस एक साल में भारत में काफी कुछ हुआ है. लेकिन खास बात है कि इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रियता में सिर्फ इजाफा ही हुआ है. 
तो ये 'मोदी मैजिक' आखिर क्या है? यही आज पॉडकास्ट में समझने की कोशिश करेंगे.