Coronavirus और आयल के गिरते दाम: क्या वैश्विक मंदी नज़दीक है ?
Big Story HindiMarch 11, 2020
142
00:19:5718.3 MB

Coronavirus और आयल के गिरते दाम: क्या वैश्विक मंदी नज़दीक है ?

दुनियाभर में कोरोनावायरस से इन्फेक्ट होने वालों की तादाद 1,10,000 के पार पहुंच गई है.और इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 4 हजार से ज्यादा हो गई है. चीन से निकाला कोरोनावायरस अब यूरोप से लेकर अमेरिका और ईरान से लेकर भारत तक पैर पसार चुका है. अब पूरी की पूरी ग्लोबल इकनॉमी पर इस वायरस के बुरे असर दिखने लगे हैं. ग्लोबल सप्लाई चेन पर असर पड़ रहा है. जरूरी चीजें देशों तक नहीं पहुंच पा रही हैं. इसी सब में भारत के शेयर बाजार और इकनॉमी पर भी बुरे असर दिख रहे हैं.

अब ऑयल प्राइस वॉर ने एक नई परिस्थिति खड़ी कर दी है. सऊदी अरब ने क्रूड के दाम अचानक करीब 35% गिरा दिए, जिसके बाद क्रूड करीब 30$ प्रति बैरल के आसपास आ गया. दुनियाभर में ऑयल प्राइस वॉर शुरू होने के बाद सऊदी अरब ने ये फैसला किया है. दुनियाभर के बाजारों में इस फैसले के बाद असर देखने को मिलने लगा है.

ग्लोबल फैक्ट्री यानी चीन ग्लोबल इकॉनमी को कैसे असरअंदाज़ करेगी? भारत पर इसका क्या असर होगा? और क्या हम वैश्विक मंदी की ओर बढ़ रहे हैं? जानने के लिए सुनिए आज का बिग स्टोरी पॉडकास्ट.