BWF: 42 साल बाद भारत को गोल्ड दिलाया गोल्डन गर्ल सिंधु ने
Big Story HindiAugust 26, 2019
4
00:11:1210.29 MB

BWF: 42 साल बाद भारत को गोल्ड दिलाया गोल्डन गर्ल सिंधु ने

BWF यानी कि Badminton World Federation चैंपियनशिप जीतने वाली पीवी सिंधु पहली इंडियन वुमन ही नहीं हैं बल्कि पहली इंडियन है.
1977 में वर्ल्ड चैंपियनशिप शुरू हुई, लेकिन भारत को पहला मेडल 1983 में मिला था, जब प्रकाश पादुकोण को ब्रॉन्ज मिला था. पहला गोल्ड जीतने में भारत को 42 साल लग गए, इसलिए ये जीत बेहद खास है. सिंधु 2017 और 2018 में लगातार दो बार फाइनल हारी, लेकिन हार नहीं मानी. अपने तीसरे फाइनल में आखिर गोल्ड जीत लिया.
बिग स्टोरी में सुनिए पी वी सिंधु का अब तक का सफर और उनकी ज़बरदस्त जीत पर स्पोर्ट्स कमेंटेटर नोवी कपाडिया का एनालिसिस.