अयोध्या से सबरीमाला तक... याद रहेगा चीफ जस्टिस गोगोई का कार्यकाल
Big Story HindiNovember 15, 2019
61
00:19:0317.49 MB

अयोध्या से सबरीमाला तक... याद रहेगा चीफ जस्टिस गोगोई का कार्यकाल

सुप्रीम कोर्ट चीफ जस्टिस रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर होने जा रहे हैं. 15 नवंबर, को उनका लास्ट वर्किंग डे था. नार्थ ईस्ट से पहले चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया CJI गोगोई का कार्यकाल करीब साढ़े 13 महीने का रहा. इस दौरान उन्होंने कुल 47 फैसले सुनाए. इनमें से कुछ ऐतिहासिक फैसले भी शामिल हैं. लेकिन CJI बनने से पहले भी एक बहुत इंटरेस्टिंग करियर रह चुका है. मार्कण्डेय काटजू को कंटेम्प्ट नोटिस देने से लेकर, एक ऐसी प्रेस कॉन्फ्रेंस रखना जिसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के ही प्रोसेसेज पर सवाल उठाए, ये कोई बहुत ही स्ट्रांग, और एक प्रोफेशनल ही कर सकता है.

CJI गोगोई एक लेगसी छोड़ के रिटायर हो रहे हैं और हमें उन्हें किस तरह याद करना चाहिए, इन तमाम बातों के लिए आज बिग स्टोरी पॉडकास्ट में जानिये क्विंट के लीगल एडिटर वकाशा सचदेव से.