आखिर क्यों लॉकडाउन में लाठियां खाने सड़कों पर उतर रहे प्रवासी मजदूर?
Big Story HindiApril 15, 202000:10:52

आखिर क्यों लॉकडाउन में लाठियां खाने सड़कों पर उतर रहे प्रवासी मजदूर?

14 अप्रैल की दोपहर करीब 3:30 बजे भारत की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई से एक तस्वीर सामने आई. तस्वीर में सैंकड़ों लोगों का हुजूम दिखाई दे रहा था. ये तस्वीर सामने आने के कुछ घंटे पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में चल रहे लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की थी. लॉकडाउन 2.0 की घोषणा के बाद ये हैरान कर देने वाली घटना थी. ये भीड़ थी देश के अलग अलग इलाकों से आकर मायानगरी मुंबई में अपनी रोजी-रोटी खोज रहे प्रवासी मजदूरों की. तस्वीरों में सबने देखा कि पुलिस उन लोगों पर लाठियां बरसा रही है. लेकिन आखिर ये सब करने की जरूरत कैसे पड़ गई? इन्ही सवालों के जवाब समझने की कोशिश करेंगे आज बिग स्टोरी पॉडकास्ट में. Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
14 अप्रैल की दोपहर करीब 3:30 बजे भारत की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई से एक तस्वीर सामने आई. तस्वीर में सैंकड़ों लोगों का हुजूम दिखाई दे रहा था. ये तस्वीर सामने आने के कुछ घंटे पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में चल रहे लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की थी. लॉकडाउन 2.0 की घोषणा के बाद ये हैरान कर देने वाली घटना थी. ये भीड़ थी देश के अलग अलग इलाकों से आकर मायानगरी मुंबई में अपनी रोजी-रोटी खोज रहे प्रवासी मजदूरों की. तस्वीरों में सबने देखा कि पुलिस उन लोगों पर लाठियां बरसा रही है. लेकिन आखिर ये सब करने की जरूरत कैसे पड़ गई? इन्ही सवालों के जवाब समझने की कोशिश करेंगे आज बिग स्टोरी पॉडकास्ट में.

Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices