अखिलेश की सीट पर बंपर वोटिंग के मायने, मंत्री को लड़ाना BJP को पड़ेगा महंगा?
Yeh Jo UP Hai NaFebruary 21, 2022
16
00:22:4620.89 MB

अखिलेश की सीट पर बंपर वोटिंग के मायने, मंत्री को लड़ाना BJP को पड़ेगा महंगा?

ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) यहां तीसरे फेज की वोटिंग हो चुकी है. 16 जिलों की 59 सीटों पर कुल 61.61% वोटिंग हुई. पिछले चुनाव में 62.21% वोट पड़े थे. इस बार अखिलेश यादव की सीट करहल पर सबकी नजर थी जहां रिकॉर्ड वोटिंग हुई है. 16 जिलों में से 8 जिले ऐसे हैं जिसे यादवलैंड माना जाता है, इसके अलावा इसमें 9 जिले ऐसे हैं जहां अनुसूचित जाति की आबादी औसत 25% से ज्यादा है. तो इस तीसरे फेज क वोटिंग के बाद किसका सियासी जहाज डूबता नजर आ रहा है और कौन बढ़त बना रहा है, सुनिए इस पॉडकास्ट में.

Host: प्रतीक वाघमारे
Guest: विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार
Editor: संतोष कुमार
Podcast editor: शर्बरी पूर्कायस्थ
Music: Big Bang Fuzz