हनुमान जी और अर्जुन (Hanuman ji Vs Arjuna)

हनुमान जी और अर्जुन (Hanuman ji Vs Arjuna)

जब अर्जुन को अपनी धनुर्विद्या पर अभिमान हो गया तब हनुमान जी ने प्रकट होकर उनको विनम्रता का पाठ पढ़ाया। अर्जुन अपनी तीर्थयात्रा के समय रामेश्वरम पहुँचे और श्रीराम सेतु को देखकर सोचने लगे कि श्रीराम इतने प्रतिभाशाली धनुर्धर थे, उनको इस सेतु को बनाने के लिए वानरों की सहायता क्यों लेनी पड़ी। अर्जुन के अभिमान का अनुमान लगने पर बजरंगबली एक वानर के रूप में प्रकट हुए और अर्जुन से अपनी धनुर्विद्या के द्वारा समुद्र पर सेतु बनाने को कहा। अर्जुन ने अनेक प्रयास किये और हर बार जब वानर अर्जुन के बनाये सेतु पर चार डग चलता सेतु टूट जाता। इस प्रकार अनेक असफल प्रयासों के बाद अर्जुन को अपनी प्रतिभा पर अभिमान चला गया, तब हनुमान जी ने प्रकट होकर आशीर्वाद दिया। Hanuman ji Vs Arjuna When Arjuna became overconfident about his archery skills, Hanuman ji appeared again. During Arjuna's tirthayatra, he visited Rameshwaram and observed the Shriram Setu. He thought why a person of the ability of Shriram needed the Vanar sena to build the bridge. Sensing Arjuna's arrogance Bajrangbali appeared as a monkey and challenged Arjuna to build the bridge using all his archery skills. Arjuna tried multiple times to create a bridge of arrows but every time the monkey would try to walk on it, it would collapse. After multiple failed attempts Arjuna gave up. Hanuman ji then revealed himself and taught Arjuna a lesson in humility.

जब अर्जुन को अपनी धनुर्विद्या पर अभिमान हो गया तब हनुमान जी ने प्रकट होकर उनको विनम्रता का पाठ पढ़ाया। 

अर्जुन अपनी तीर्थयात्रा के समय रामेश्वरम पहुँचे और श्रीराम सेतु को देखकर सोचने लगे कि श्रीराम इतने प्रतिभाशाली धनुर्धर थे, उनको इस सेतु को बनाने के लिए वानरों की सहायता क्यों लेनी पड़ी। 

अर्जुन के अभिमान का अनुमान लगने पर बजरंगबली एक वानर के रूप में प्रकट हुए और अर्जुन से अपनी धनुर्विद्या के द्वारा समुद्र पर सेतु बनाने को कहा। अर्जुन ने अनेक प्रयास किये और हर बार जब वानर अर्जुन के बनाये सेतु पर चार डग चलता सेतु टूट जाता। 

इस प्रकार अनेक असफल प्रयासों के बाद अर्जुन को अपनी प्रतिभा पर अभिमान चला गया, तब हनुमान जी ने प्रकट होकर आशीर्वाद दिया।

Hanuman ji Vs Arjuna

When Arjuna became overconfident about his archery skills, Hanuman ji appeared again. During Arjuna's tirthayatra, he visited Rameshwaram and observed the Shriram Setu. He thought why a person of the ability of Shriram needed the Vanar sena to build the bridge.

 

Sensing Arjuna's arrogance Bajrangbali appeared as a monkey and challenged Arjuna to build the bridge using all his archery skills. Arjuna tried multiple times to create a bridge of arrows but every time the monkey would try to walk on it, it would collapse. 

 

After multiple failed attempts Arjuna gave up. Hanuman ji then revealed himself and taught Arjuna a lesson in humility.